बुधवार की शाम 5:00 बजे सलेमपुर के हरैया वार्ड में कम से लौट रहे दो युवकों को मनबढो ने रास्ता रोककर ईट और डंडों से पीट दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।दोनों की पहचान अर्जुन पुत्र शिव शंकर, उमेश पुत्र गुड्डू के रूप में हुई ।इस मामले में उन्हें पुलिस को तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।