बाढ़: बाढ़ काजीचक चौक के पास पीएचईडी का पाइप फटा, सड़क पर जलजमाव से लोगों को परेशानी
Barh, Patna | Nov 15, 2025 बाढ़ के काजीचक चौक के पास वाजिदपुर रोड में पीएचईडी का पानी का पाइपलाइन फट जाने से शनिवार दोपहरबाद लगभग 2 बजे सड़कों पर जलजमाव की स्थिति देखी गई। लोग उसमें घुसकर आ जा रहे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि सुबह साढ़े 6 बजे से पानी का बहाव हो रहा है, जिससे सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।