कन्नौज मे एक पखबाड़े से पड़ रही भीषण सर्दी से आम जनमानस का सर्दी से हाल बेहाल है गलन भरी सर्दी से राहत पहुंचने के लिए समजासेवी भी निकल क़र आ गये है वही आज कौमी एकता के बैनर तले पूर्व पालिका अध्यक्ष व वर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रईस ने अपने मिल मे हजारों गरीब असहाय लोगो को बुलाया गया और कम्बल वितरण किए है।