केसरिया: केसरिया प्रखंड के सुन्दरापुर वृत्ति टोला में श्री श्री 1008 श्री रूद्र चंडी महायज्ञ के आठवें दिन महाआरती का आयोजन
केसरिया प्रखंड के सुन्दरापुर वृत्ति टोला में चल रहे श्री श्री 1008 श्री रूद्र चंडी महायज्ञ के आठवें दिन बुधवार को विद्वान पंडितों द्वारा पूजन, महा अभिषेक, हवन और महाआरती विधिवत संपन्न हुई। वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वेद-मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। जानकारी बुधवार शाम करीब 07 बजे मिली।