पेशरार: अंजुमन इस्लामिया अदलिया कमिटी की बड़ा तालाब स्थित कार्यालय में बैठक, पाँच मामलों की सुनवाई, दो का निष्पादन
लोहरदगाः समाज में आपसी विवादों का सहज समाधान और आर्थिक रूप से कमजोर तबके को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से अंजुमन इस्लामिया अदलिया कमिटी लगातार सक्रिय है। रविवार को आयोजित बैठक में पांच अहम मामलों की सुनवाई हुई। मौके पर सचिव शाहिद अहमद बेलू ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया की अदलिया कमिटी समाज को त्वरित और अनौपचारिक न्याय उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है।