लालकुऑ: लालकुआं मुख्य बाजार में चार सांड आपस में भिड़े, कई सब्जी के ठेले पलटे
लालकुआं मुख्य बाजार में आज शाम चार सांड आपस में भिड़ गए। इस दौरान चारों सांडों के भिड़ंत में कई सब्जी के ठेले पलट गए और वहां लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके साथ ही सारी सब्जियां सड़कों में बिखर गई, जिससे ठेले स्वामी का काफी नुकसान हुआ।