सिविल लाइन थाना पुलिस ने शुभम साहू हत्या कांड मामले के तीन आरोपियों को महदेवा से गिरफ्तार किया है,पुलिस ने बताया कि बीते दिनों रात महदेवा में कुछ लोगो ने मिलकर शुभम साहू की हत्या कर दी थी जिसपर पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध दर्ज कर तीन आरोपी विपिन गौतम,पंकज गौतम एवं रिंकू गौतम को महदेवा से गिरफ्तार किया जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।