हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचय देने वाले सुप्रशिद्ध तकिया मेले शुक्रवार को बहाई रायबरेली की आल्हा टीम ने सुंदर गायन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। आकाशवाणी दूरदर्शन के कलाकार राजकुमार व उनकी टीम ने वीर रस में आल्हा गायन प्रस्तुत किया| कार्यक्रम की शुरुवात मेला अधिकारी रनवीर सिंह ने सरस्वती प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर की ।