हरिद्वार: रानीपुर पुलिस ने कृपाल नगर आश्रम के पास से अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी को दबोचा, भेजा गया जेल
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने कृपाल नगर आश्रम के पास से अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोनू है जो महाराष्ट्र का रहने वाला है। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था लेकिन उससे पहले ही रानीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया गया है।