ग्राम तेलगुड़ा में आज सुबह आंगन में काम कर रही 59 वर्षीय महिला सत्या कोसरिया के ऊपर एक जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया।भालू के हमले से महिला बुरी तरह से घायल हो गई घटना में महिला के सर कमर व पीठ पर गंभीर चोट आई है।घायल महिला को तत्काल चारामा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को धमतरी रिफर कर दिया गया है।