आगरा: हनीट्रैप में फंसे ज्वैलर्स के बेटे ने विषाक्त पदार्थ पीकर दी जान, थाना सिकंदरा पर 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अटूस का मामला
Agra, Agra | Nov 25, 2025 थाना सिकंदरा में ज्वैलर्स के बेटे राजा उर्फ प्रिंस की मौत के बाद हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का मामला उजागर हुआ है। पिता मुकेश वर्मा ने बेटे के मोबाइल में कीर्ति और उसके साथी तरुण के दर्जनों कॉल, धमकियों और रुपये ऐंठने के साक्ष्य पाए। कीर्ति ने प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील फोटो लेकर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दी, कीर्ति और तरुण पर गंभीर धाराओं में केस हुआ है।