बख्तियारपुर: नशा मुक्ति अभियान के 5 साल पूरे होने पर बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रिंसिपल ने ली शपथ
नशा मुक्ति दिवस के 5 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार दोपहर 12 बजे बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रिंसिपल अमृता सिन्हा ने महाविद्यालय प्रांगण में शिक्षकों और छात्रों संग नशा मुक्ति का शपथ लिया। इस दौरान छात्रों को नशा और नशे के दुष्परिणामों से दूर रहने की शपथ दिलायी गई। प्रधानाध्यापक अमृता सिन्हा ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर देता है।