शंभूगंज: नारायणपुर गांव के पास किसान प्रतिबंध के बाद भी खेतों में जला रहे धान की पराली
शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद किसान अपने खेतों में ही धान तैयारी कर पराली को आग लगाकर जला रहे हैं। इससे न कि सिर्फ पर्यावरण दूषित हो रहा है बल्कि खेतों की मिट्टी भी खराब हो रही है। बुधवार की शाम 4 बजे भी नारायणपुर बरौथा आदि बहियार में किसान खेतों में ही आग लगाकर पराली को जलते देखे गए। बीएओ संकेत तिवारी ने शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं।