सांगोद: सांगोद बपावर कला रोड पर अज्ञात वाहन ने राहगीर को मारी टक्कर, घायल राहगीर का अस्पताल में उपचार जारी
Sangod, Kota | Jan 21, 2025 कोटा ग्रामीण के बपावर कला रोड पर मंगलवार को अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल हुए राहगीर को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। रात 9:30 बजे ने प्रत्यकदर्शियो में बताया कि बपावर कला रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। जिसको निजी वाहन से अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।