बेल्थरा रोड: कसेसर में साइकिल सवार किशोरी को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, आईसीयू में चल रहा इलाज, बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़ा
भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसेसर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल से घर जा रही निकी 17 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक चालक धीरज को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक फरार हो गया। किशोरी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिसका मऊ निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।