ग्राम फतेहगढ़ में जहरीले फैक्ट्री के धुएं से क्षेत्र के लोग परेशान हुए बावडियों की पानी पर अब तेल जैसी केमिकल परत दिखाई देने लगी ग्रामीणों के अनुसार पानी काफी प्रदूषित है,और इस पानी का उपयोग दूध या चाय बनाने में किया जाए तो बहुत तुरंत फट जाता है, और गांव के लोग इस पानी को उपयोग में लेते हैं तो चर्म रोग और खुजली जैसी बीमारी फैल रही है,