उल्दन के समीप मामदा तिराहा पर दो मोटर साईकिल की आमने सामने से टक्कर हो गई। घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को शाम करीब 4 बजे ग्राम पजनारी निवासी कोमल पटेल और एक अन्य व्यक्ति की मोटर साईकिल आमने सामने से टकरा गई। जिससे दोनों बाईक चालक घायल हो गए। तभी वहां से गुजर रहे पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी घटना को देखकर रुक गए और लोगों की मद