रविवार की शाम 4 बजे शामली कोतवाली पुलिस ने बताया कि आपरेशन सवेरा के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्र के गांव खेड़ीकरमू निवासी शमशाद पुत्र जमील नाम के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से करीब ₹5 लाख कीमत की करीब 24 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में शामली कोतवाली पर केस दर्ज किया गया है।