तालबेहट: बार थाना पुलिस ने खोया हुआ मोबाइल फोन 1 घंटे में खोजा, स्वामी को लौटाकर चेहरे पर लौटाई मुस्कान, जताया आभार
ललितपुर एसपी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बार क्षेत्र में एक व्यक्ति का मोबाइल फोन खो गया, जिसकी सूचना व्यक्ति ने बार थाना पुलिस को दी,पुलिस ने 1 घंटे के अंदर मोबाइल को खोज लिया और स्वामी को लौटा दिया जिससे स्वामी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है,और उक्त व्यक्ति ने एसपी और बार थाना पुलिस का आभार जताया है।