लूनकरनसर: कालू पुलिस ने सट्टा पर्ची से खाईवाली करते एक युवक को सट्टा पर्ची व नकदी के साथ किया गिरफ्तार
कालू पुलिस ने सट्टा पर्ची से खाई वाली करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम गश्त के लिए निककी, तब एक युवक सट्टा पर्ची से खाई वाली कर रहा था। पुलिस ने गारबदेसर निवासी छतू राम नायक को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची और 360 रुपए नकदी जप्त की है। आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है।