पन्ना: पन्ना में सड़क पर बने ब्रेकर से हादसा, अंतिम संस्कार से लौट रहीं देवरानी-जेठानी बाइक से गिरकर घायल
Panna, Panna | Nov 29, 2025 पन्ना जिले में अमानक ब्रेकरों का आतंक जारी है, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में, आज दिन शनिवार दिनाँक 29 नवम्बर को शक करीब साढ़े 5 बजे अंतिम संस्कार से लौट रहीं दो महिलाएँ - देवरानी और जेठानी – बीच सड़क पर बने अचानक ब्रेकर की वजह से चलती बाइक से उछलकर गिर गईं।