भारत स्काउट गाइड म.प्र. एवं यूनिसेफ के सहयोग से क्लाइमेट चेंज प्रोग्राम के तहत रविवार सुबह 10 से शा. उत्कृष्ट उच्च. मा. वि. नैनपुर के स्काउट गाइड के दल द्वारा समीपस्थ स्थल दलदली मंदिर के आसपास फैले प्लास्टिक पानी बोतल डिस्पोजल ग्लास प्लास्टिक एवं कचरा की सफाई कर उसका उचित निस्तारण किया गया। यूनिसेफ जल भूमि और पर्यावरण को साफ स्वच्छ करने के लिए प्रतिबद्ध है।