कैथल: गांव गांव जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली -DIPRO
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम द्वारा गांव-गांव जाकर लोक गीतों एवं भजनों के माध्यम से जिला के मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित रही है। भजन मंडली लोक गीतों जैसे मई की 25 तारीख नै सभी नै करणा सै मतदान, वोट हम सारे डालैंगे जो है लोकतंत्र की जान. के माध्यम से लोगों जागरूक कर रही