तिर्वा: ठठिया में पीसीएफ केंद्र पर खाद न मिलने से नाराज किसानों ने किया हंगामा, सुनिए क्या बोले किसान
Tirwa, Kannauj | Dec 3, 2025 कन्नौज जिले के ठठिया में पीसीएफ केंद्र पर खाद न मिलने पर किसानों ने हंगामा किया है। बताया पीसीएफ केंद्र प्रभारी खाद की कालाबाजारी करते हैं। करीब 3 दिन से वह लोग चक्कर लगा रहे हैं। इससे नाराज किसानों ने हंगामा किया है।