दूनी: बीसलपुर बांध में घट रहा जलस्तर,मंगलवार को जलस्तर आरएल 309.68 मीटर रहा,बारिश नहीं होने को लेकर आ सकती है पेयजल में समस्या
बीसलपुर डेम नियंत्रण कक्ष की सूचना के अनुसार 1 जुलाई को डेम का जलस्तर आरएल 309.70 मीटर था। जबकि मंगलवार सुबह 6 बजे घटकर फिर आरएल 309.68 मीटर रह गया। डेम में अभी 09.930 टीएमसी पानी शेष बचा है, जो कुल जल ग्रहण क्षमता का 25.66 फीसदी है। यदि जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश नही हुई तो डेम के जल संग्रहण में और कमी आ सकती है।