नौगढ़: नौगढ़ बाजार के कुएं में गिरा हिरन, घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने निकाला बाहर
नौगढ़ बाजार मे बीते शनिवार रात्रि 09 बजे हिरण के कुएं में गिरने की खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नौगढ़ रेंजर संजय श्रीवास्तव को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीणों कि सहायता से हिरण को कुए से बाहर निकाला गया।