बदलापुर: भलुवाही में पानी टंकी के समीप कार से टकराया सवारियों से भरा ई-रिक्शा, आधा दर्जन महिलाएं घायल
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र की भलुवाही में स्थित पानी की टंकी के समीप प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे सवारी से भारी ई रिक्शा नियंत्रित होकर कर से टकराई वही जिसमें सवार उन्नति सखी समूह की सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बहुर गांव निवासी सात महिलाएं मंजू सविता सुनीता रंजना रीना समिता तथा मीना घायल हो गई इसके उपरांत मौके पर लोगों की भारी फिर जुड़ गई सभी