जवाई क्षेत्र के सेना ग्राम की पहाड़ियों में पर्यटकों को एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला। जंगल सफारी के दौरान दो लेपर्ड अठखेलियां करते नजर आए, जिसका वीडियो वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जंगल सफारी करने आए लोगों के लिए ये काफी रोचक एक्सपरिएंस था।यहां के पेंथर पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है