लाडपुरा: कोटा में मकबरा थाना पुलिस ने 10 हजार के फरार ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी
Ladpura, Kota | Nov 26, 2025 कोटा में मकबरा थाना पुलिस की बड़ी सफलता, 10 हजार के फरार ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी ऑपरेशन गरुड़व्यूह के तहत जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में तीन माह से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के ईनामी आरोपी अरबाज उर्फ लालू को थाना मकबरा पुलिस ने हजीरा दरगाह के पास दबोच लिया। आरोपी 240 ग्राम चरस तस्करी के मामले थाना रेलवे कॉलोनी के प्रकर