पेंशनर स्थापना दिवस पर गढ़ी के रामद्वारे में सम्मेलन आयोजित हुआ। गुरुवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नयन बाला रोकड़िया ,अध्यक्ष ललित कमाल, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शेख, देवेंद्र पंड्या,सतीश भट्ट,विट्टल आचार्य रहे। पेंशनर समाज उप शाखा गढ़ी के अध्यक्ष, दिनेश भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया, पेंशनरो की समस्या के निदान को लेकर चर्चा कि गई।