गंगाथ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंगथ इकाई ने समरसता दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया
Gangath, Kangra | Dec 17, 2024 मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंगथ इकाई द्वारा समरसता दिवस के उपलक्ष्य पर JRM, B.Ed कॉलेज गंगथ में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में जाच्छ में स्थित अनुसंधान केंद्र के सहनिदेशक डॉक्टर विपिन गुलरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके साथ ही विशाल कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में समरसता दिवस पर प्रकाश डाला गया।