बहराइच: छावनी चौराहा पर ई-रिक्शा की ठोकर से सब्जी व्यवसायी ठेला चालक की मौत, ई-रिक्शा चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत स्थित छावनी चौराहा पर तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक की ठोकर से हुई सब्जी वेबसाइट ठेला चालक की मौत मामले में थाना दरगाह पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में मृतक के पिता ने रविवार शाम को बताया कि घटना 10 नवंबर को हुई थी जिसमें उसके पुत्र की मृत्यु हो गई थी।