करसोग: करसोग–माहूंनाग बस सेवा कल से होगी बहाल
Karsog, Mandi | Nov 20, 2025 बस अड्डा प्रभारी करसोग ने वीरवार शाम 5 बजे बताया कि करसोग से माहूंनाग के लिए बंद पड़ी बस सेवा कल सुबह 11 बजे से पुनः शुरू की जा रही है। बस निर्धारित समय पर करसोग से रवाना होगी और दोपहर बाद पहले की तरह माहूंनाग से वापस करसोग लौटेगी।बस सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।