सहारनपुर: गागलहेड़ी क्षेत्र में बेकाबू होकर ओवरब्रिज की दीवार से टकराकर पलटा बजरी से भरा डंपर, हादसे में चालक की मौत, खलासी घायल
सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र में बुधवार सुबह खनन सामग्री से भरा एक डंपर बेकाबू होकर ब्रिज की दीवार से टकराकर पलट गया। हादसे में डंपर के ड्राइवर मोहसिन (38) की मौत हो गई, जबकि खलासी साजिद (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल खलासी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।