महमूदाबाद: मां संकटा देवी धाम स्थित गेट का उद्घाटन विधायक आशा मौर्य ने फीता काटकर किया, 23 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण
महमूदाबाद स्थित मां संकटा देवी धाम में पुराने गेट के लिए 23 लख रुपए की स्वीकृत की गई है। विधायक आशा मौर्य के द्वारा 23 लख रुपए की स्वीकृत कराई गई है जिससे इस गेट का पुनर्निर्माण होगा क्योंकि गेट काफी पुराना हो गया था और गेट निर्माण से उसकी का काफी ज्यादा सुंदरता और बढ़ जाएगी।