कादीपुर: बाइक धीरे चलाने को कहने पर बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या
तस्वीरों में दिखाई दे रहा नजारा गुड़गांव के सेक्टर 9 का है बाइक धीरे चलाने की नसीहत देना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग के सिर पर लोहे की रॉड मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को काबू कर लिया है।