गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार की पहल पर चल रहे “आइए खुशियाँ बाँटें” अभियान के 13वें दिन डंडा के मुसहर टोला और मरहटिया के उराँव टोला में शुक्रवार की दोपहर करीब 3बजे जरूरतमंद परिवारों के बीच गर्म वस्त्र वितरित किए गए। डंडा में कार्यक्रम में एसडीएम स्वयं मौजूद रहे, जबकि मरहटिया में वितरण का नेतृत्व अंचल अधिकारी सफी आलम ने किया।पूर्व सर्वेक्षण के आधार पर दोनों