बाली उपखण्ड के फालना नगर में देर रात्रि विजय नगर निवासी विजय पुत्र पहलवान सिह नामक युवक रास्ते से जा रहा तभी अचानक की सी अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।जिसकी राहगीरो की मदद से युवक को बाली जिला हॉस्पिटल लाया जहा पर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा जिसका डॉक्टरो की मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा ।