रविवार को 4 बजे जंगल से भटक कर अमहवां व बेलहियां गांव के सिवान मे आया एक तेंदुआ पांच लोगो को घायल कर दिया सूचना पर पहुचें बरगदवां थानाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला व रेंजर अजीत कुमार भाष्कर की संयुक्त टीम ग्रामीणों को खेत की तरफ जाने से मना करते हुए सुरक्षा मे लग गये।