शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरहार मजरा हरीनगर में अवैध कच्ची शराब बेचने का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। गांव के रहने वाले बंटी जाटव ने आरोप लगाया है कि गांव में लालाराम जाटव द्वारा अवैध कच्ची शराब बेची जा रही थी। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और शराब बेचना बंद करने की बात कही, तो आरोपियों ने उनके साथ गंभीर मारपीट कर दी।