करनैलगंज: भारतीय इंटर कॉलेज ने कबड्डी फाइनल में वनगांव को 11 अंकों से हराया
कटरा बाजार मे आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार 2 बजे कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। सीनियर फाइनल में भारतीय इंटर कॉलेज ने वनगांव की टीम को 11 अंकों से हराकर चैंपियनशिप जीती। विजेता टीम के खिलाड़ी राजन पांडे का उत्कृष्ट प्रदर्शन और रितेश यादव की शानदार रेड टीम की जीत में अहम रहे। जीत के बाद भारतीय इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों मे खुशी की लहर दौड़ गई।