मालपुरा शहर के नई नगरी बालाजी मंदिर में आयोजित राम कथा के सात वे दिन आज शुक्रवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से जुड़ी कथा का संगीत मय वाचन किया गया तो झूम उठे राम भक्त, हनुमान जी द्वारा माता सीता का पता लगाने, रामेश्वरम स्थापना, लंका दहन जैसे प्रसंग सुनाए गए, शुक्रवार शाम 4:00 बजे तक सुनाई गई राम कथा