जालौन: पुलिस ने गायर गांव के पास पुलिया से तीन अभियुक्तों को अवैध गांजा और शराब के साथ किया गिरफ्तार
Jalaun, Jalaun | Nov 19, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के गायर गांव के पास पुलिया से तीन अभियुक्तों को जालौन पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से पांच किलों नाजायज गांजा और 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की है,बतादे की दिन बुधवार समय लगभग 5 बजे तीनों के ऊपर कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया है,पुलिस को सूचना मिली कि तीन अभियुक्त अवैध गांजा और शराब लेकर खंडे है, कानूनी कार्रवाई की गई।