मुनस्यारी: गोरी पार के ग्रामीणों ने 9 सूत्री मांगों के लिए मुनस्यारी में किया प्रदर्शन
विकासखंड मुनस्यारी के गोरीपार क्षेत्र की 9 सूत्री मांगो को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र पाना के नेतृत्व में जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए मुनस्यारी मुख्यालय पहुंचे।ग्रामीणों ने स्वास्थ्य,शिक्षा और सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शीघ्र समाधान नहीं होने पर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने तथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।