औरैया: कोतवाली क्षेत्र के इंडियन ऑयल तिराहे के समीप तेज रफ्तार डंपर के पीछे घसीटता मिला युवक, मौके पर हुई मौत, चालक फरार
सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की रात करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। इंडियन ऑयल चौकी के समीप एक तेज रफ्तार डंपर के पीछे युवक के घसीटते होने की सूचना मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।