डुमरियागंज: जिला कृषि अधिकारी ने रात में उर्वरक बेचने वाले 57 दुकानदारों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं को सोमवार से शनिवार तक प्रातः 9:00 बजे से 6:00 बजे तक उर्वरक विक्रय करने का निर्देश दिया गया था। परंतु भारत सरकार के पोर्टल पर जनपद के 57 उर्वरक विक्रेता शाम 5:00 बजे से 12:00 बजे तक नियम विरुद्ध उर्वरक वितरण किए हैं जिन्हें नोटिस जारी किया गया है।