बोध गया: बोधगया में बाल भिखारियों से विदेशी पर्यटक परेशान, व्यवस्था पर उठे सवाल
Bodh Gaya, Gaya | Nov 26, 2025 बोधगया जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।बोधगया के महाबोधी मंदिर के गर्भ गृह में भगवान बुद्ध की पूजा,दर्शन और बोधि वृक्ष के नीचे साधना,ध्यान करने हर वर्ष लाखो की संख्या में विभिन्न देशों से विदेशी और देशी पर्यटक आते है।लेकिन महाबोधी मंदिर परिसर के बाहर बाल भिखारियों से आए दिन विदेशी पर्यटक परेशान हो रहे है।