बड़ा मलेहरा: बड़ा मलहरा में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक आग लगने से पास की दुकान भी जली, अफरा-तफरी मची
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक आग, पास की दुकान भी जली—बड़ा मलहरा में अफरा-तफरी बड़ा मलहरा। नगर में मंगलवार सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी अचानक आग की चपेट में आ गई। घटना सिंचाई विभाग कार्यालय के पास हुई, जहां वार्ड क्रमांक 2 शंकर मोहल्ला निवासी अशोक आदिवासी के भाई स्कूटी से किसी कार्य पर पहुंचे थे। उन्होंने स्कूटी को पास ही स्थित राहुल अवस्थी की दुकान के सामने