ताराबाड़ी पंचायत अंतर्गत टिक्कर टोला तक पहुंचने का कोई पक्का रास्ता नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टोले तक आने-जाने के लिए लोगों को मजबूरन नाव का सहारा लेना पड़ता है। खासकर बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब जलस्तर बढ़ने से आवागमन पूरी तरह नाव पर निर्भर हो जाता है।