पीपलखूंट: गाडरियावास नया फला श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया
इंद्रदेव धुणी संस्थान अध्यक्ष रामलाल गाडरी ने बताया श्री हनुमान जन्मोत्सव गाडरियावास नया फला स्थित पवन पुत्र हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती हर्षोउल्लास से मनाया गया । इंद्रदेव धुणी सेवा संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य हनुमान जन्मोत्सव पर पवन पुत्र हनुमान को चोला चढ़ाकर विशेष श्रृंगार धराया । फल फ्रूट व मिठाई का भोग लगाया गया । इस दौरान यज्ञ हवन कर महाआरती की ।